रांची। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम मंगलवार की सुबह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अजय झा उर्फ मिकी झा, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम रांची में चार और संथाल में 8 जगहों पर कार्रवाई कर रही है। जिसमें रांची स्थित शिव कुमार यादव और उनके करीबी। जबकि, संथाल में दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा और विनोद कुमार लाल के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। रांची की टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा तथा विनोद कुमार लाल दोनों पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बड़े संवेदक है।विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष है, जबकि अजय कुमार झा निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष स्वेता झा के पति है।
आयकर विभाग ने नवंबर 2022 को थी कार्रवाई
आयकर विभाग की टीम ने चार नवंबर 2022 को पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा और पौड़ैयाहाट स्थित आवास, इनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित, विधायक से जुड़े संवेदक श्यामाकांत यादव के तीन ठिकानों पर छापा मारा था। आयकर विभाग के अधिकारी प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास, उनके पैतृक आवास पोड़ैयाहाट के बोहरा गांव और प्रदीप यादव के निजी सहायक के सरकंडा स्थित आवास पर रेड मारी थी। वहीं प्रदीप के करीबी माने जानेवाले संवेदक श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काय ब्लू व पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में भी आयकर के अधिकारी पहुंचकर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आयी थी कि विधायक प्रदीप यादव ने कई करीबियों के माध्यम से पैसों का निवेश किया है। टैक्स चोरी के लिए गैर कानूनी तरीके अपनाये गये। जांच के दौरान यह बात भी सामने आयी थी कि कई लोगों ने अचल संपत्तियों में निवेश किया है, जिसके स्रोत का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में इस मामले की जांच ईडी से करवाने से करवाने की सिफारिश की गयी थी। जिसके बाद ईडी की टीम ने 12 ठिकानों पर टारगेट किया और कार्रवाई शुरू की।