हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चतरा के लावालौंग प्रखंड के जूनियर इंजीनियर दशरथ दास को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लावालौंग के निलेश कुमार की शिकायत पर एसीबी की ट्रैप टीम ने दशरथ को गिरफ्तार किया. निलेश के चाचा को बिरसा सिंचाई योजना के तहत एक कूप मिला था. इसकी प्राक्कलित राशि 395988 रुपये है. चाचा बीमार रहते हैं इसलिए उन्होंने शपथ पत्र के जरिये कुआं निर्माण के कार्य के लिए निलेश को प्राधिकृत किया. वहीं जूनियर इंजीनियर दशरथ दास ने कुएं का का मापीपुस्त तैयार करने के लिए निलेश से 20 हजार रुपये की मांग की. निलेश ने इसकी जानकारी एसीबी हजारीबाग को दी. फिर एसीबी ने जाल बिछाकर दशरथ को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.