रांची: विधानसभा चुनाव पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पूर्व 12 नवंबर को कई जगहों पर ईडी की रेड चल रही है. यह कार्रवाई राजधानी की अलग-अलग जगहों पर सुबह से चल रही है. इधर, सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में चल रही है. रांची के अलावा राज्य की अन्य जगहों पर भी रेड चल रही है. बता दें कि रांची समेत 43 सीटों पर पहले चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को वोटिंग है. इससे ठीक एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है.
रांची, पाकुड़ समेत बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी
चुनाव से पहले झारखंड की राजधानी रांची समेत पाकुड़ के अलावा वेस्ट बंगाल के 24 परगना व कोलकाता के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची के होटल में बांग्लादेशी युवतियों की बरामदगी के बाद केस दर्ज हुआ था. फर्जी पहचान पत्र बनवाकर भारतीय पहचान पर रांची में युवतियां रह रही थीं.
स्काईलाइन होटल समेत रांची के 6 ठिकानों पर चल रही रेड
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में रांची के बरियातू रोड स्थित स्काईलाइन होटल, आश्वी डायग्नोसिस समेत रांची के छह ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बता दें कि ईडी एजेंसी ने 16 सितंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था, ताकि झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की कथित घुसपैठ और तस्करी के मामले की जांच की जा सके, जिससे कथित तौर पर काले धन का सृजन हुआ.
https://x.com/PTI_News/status/1856180709788193147