रांची: रेलवे स्टेशन रांची परिसर से 9 माह के मासूम बच्चा चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में संलिप्त एक समुदाय के 6 आरोपी को पकड़ा गया है. इसमें महिला और पुरुष शामिल है. इनकी गिरफ्तारी भुवनेश्वर से आगे एक गांव से हुई है. रांची पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त कारवाई में यह सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम बच्चे और आरोपियों को लेकर ट्रेन से रांची लौट रही है. शनिवार को इस मामले में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी जायेगी.
क्या है मामला
रविवार की देर रात 9 माह के शुभम को चोरों ने तब गायब कर दिया जब वह अपनी दादी के साथ सो रहा था. बच्चे के गायब करने की पूरी वारदात रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था. उसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है.
अगरतल्ला से लेकर लौटा था रांची
लातेहार के गारू के रहने वाले प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम को अगरतला से रांची लौटे थे. लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारा था. उसी दौरान उनका बच्चा गायब हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची. रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी खंगालने पर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा, फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अब तक पुलिस को आरोपी का नाम और पता नहीं मिल सका है. मामले में प्रदीप के बयान पर चुटिया थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.