Joharlive Desk

मुंबई । अमेरिका और चीन के व्यापार तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार तीन दिनों की तेजी खोता हुआ सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई का सेंसेक्स 70.99 अंक गिरकर 40,938.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26 अंक उतरकर 12,060.70 अंक पर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.46 प्रतिशत गिरकर 14,762.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत फिसलकर 13,305.79 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 2,707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,342 लाल निशान में और 1,144 हरे निशान में रहे जबकि 216 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें टेलीकॉम 1.59 प्रतिशत, धातु 1.43 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.28 प्रतिशत, ऑटो 1.05 प्रतिशत, एनर्जी 0.72 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.46 प्रतिशत आदि शामिल हैं। बढ़त में रहने वाले समूहों में आईटी 1.18 प्रतिशत, टेक 0.79 प्रतिशत और रियलटी 0.46 प्रतिशत प्रमुख रहे।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार बढ़त में रहे जबकि एशिया के अधिकांश प्रमुख बाजार गिरावट में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.89 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.55 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.65 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.10 प्रतिशत उतर गया।

Share.
Exit mobile version