रांची : टैगोर हिल के ब्रह्म मंदिर के जीर्णोद्धार में 60 लाख से अधिक की राशि खर्च की जायेगी, ये बातें सांसद संजय सेठ ने ब्रह्म मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा. इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल और एसडी सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि सांसद की पहल और अनुशंसा से ब्रह्म मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि टैगोर हिल रांची ही नहीं, पूरे देश की अमूल्य धरोहर है. यह स्थान रविंद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई जितेंद्रनाथ टैगोर के लिए एक तपोस्थली की तरह था. यहां उन्होंने कई रचनाएं लिखीं.

संजय सेठ ने बताया कि लगभग 100 साल पहले रची गयी रचनाएं आज देश और दुनिया में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, लेकिन जिस स्थान पर रचना हुई, उस प्रेरणास्थल को ही लावारिस स्थिति में छोड़ दिया जाना, उचित नहीं है. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने दिनों तक इसके रख-रखाव पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. कोरोना संक्रमण काल के बाद मैंने इस पर संज्ञान लिया. इसके जीर्णोद्धार के लिए प्रयास आरंभ हुआ. उसका सुखद परिणाम है कि 60 लाख की लागत से ब्रह्म मंदिर के जीर्णोद्धार की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है.

संजय सेठ ने कहा कि यह पूरे देश की धरोहर है. अफसोस की बात है कि राज्य सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. यहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. शौचालय की समस्या है. सीढ़ियों के टाइल्स टूटे हुए हैं. यह स्थल असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. यहां बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. प्रयास होगा कि इसे बेहतर बनाया जाये. सांसद सेठ ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा की जाए. इसकी अस्मिता को बचाया जाए. इसका मान सम्मान बरकरार रखा जाए. यह रांची का ताज है, ऐसा मानकर सरकार को इसके विकास की योजना बनानी चाहिए.

Share.
Exit mobile version