पटना : बीपीएससी TRE-3 एग्जाम की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में हजारीबाग से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग में पांच बैंक्वेट हॉल में करीब 300 अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही आंसर सीट उपलब्ध करा दिया. उन्हें प्रोजेक्टर पर सवाल के जवाब बताए गए. लेकिन शुक्रवार को होने वाली परीक्षा में शामिल होने के पहले ही पुलिस ने इन परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया.
रद्द हो सकती है परीक्षा
बीपीएससी टीआरई 3 पेपर लीक को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बिहार और झारखंड के पांच मास्टरमाइंड को भी पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इनमें से दो लोगों को हजारीबाग से पकड़ा गया, जबकि तीन लोग बिहार के गया, नवादा और जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं. बताया जा ईओयू की रिपोर्ट मिलने के बाद बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. गिरफ्तार हुए लोगों से प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि एक अभ्यर्थी से 2 लाख में डील हुई थी. बिहार में शुक्रवार को यह परीक्षा दो पाली में हुई. बताया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी दो से पांच अलग-अलग बैंक्वेट हॉल में ठहरे थे.
इसे भी पढ़ें: त्योहार नजदीक आते ही साइबर ठगों ने अपनाई नई तरकीब, होली ऑफर्स के लिंक भेजकर कर रहे हैं ठगी