पटना : बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in नोटिस जारी कर यह जरूरी जानकारी दी है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार में इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं.
16 मार्च को नहीं होगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा
आयोग (बीपीएससी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 16 मार्च को आयोजित होने वाली बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.O Exam 2024) को स्थगित कर दिया गया है, जोकि सिंगल शिफ्ट में होने वाली थी. आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की वजह नहीं बताई है. 16 मार्च को स्थगित हुई परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि 15 मार्च को निर्धारित परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस दिन की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ‘विज्ञापन संख्या-22/2024 अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) के लिए 29 फरवरी 2024 को घोषित परीक्षा शेड्यूल में 16 मार्च 2024 (सिंगल शिफ्ट) को आयोजित की जाने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है. एवं दिनांक 15 मार्च 2024 के दो शिफ्ट में आयोजित की जानी वाली परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा.’
इसे भी पढ़ें: यूको बैंक में हुए 820 करोड़ के आईएमपीएस घोटाले को लेकर सीबीआई की छापेमारी, 67 स्थानों की तलाशी