Patna : BPSC चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 80 हजार से अधिक पदों पर शिक्षक की बहाली के लिए योजना बनाए जा रहे है. तीसरे चरण के दौरान कुल 21,397 पद खाली रह गए थे, जिनको चौथे चरण में शामिल किया जाएगा.
हालांकि, तीसरे चरण के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अभी जारी है, और जैसे ही यह प्रक्रिया समाप्त होगी, आयोग चौथे चरण की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.
खाली पदों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश
BPSC ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कुल 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी, जिसमें 2.55 लाख शिक्षकों की बहाली की गई थी. अब शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खाली पड़े पदों का ब्यौरा तैयार करें. विभाग से जैसे ही जिलेवार खाली पदों का आंकड़ा प्राप्त होगा, उसके बाद चौथे चरण के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
इन विषयों के शिक्षकों की होगी बहाली
चौथे चरण में सबसे अधिक गणित, संगीत और खेल के शिक्षकों के करीब 11 हजार से अधिक पदों को भरने की तैयारी है. इसके अतिरिक्त, कक्षा 1 से 5वीं, 6 से 8वीं और 9 से 12वीं तक के शिक्षक पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी. एससी-एसटी विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में भी खाली पदों को भरा जाएगा.
BPSC द्वारा चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना टीआरई-3 भर्ती प्रक्रिया के बाद जारी की जाएगी.
Also Read : Bigg Boss 18 से एविक्ट हुईं कशिश कपूर, ईशा पर किया तीखा कमेंट
Also Read : रेलवे ट्रैक पर मिली एक युवक का बॉडी, पुलिस ने शुरू की जांच
Also Read : पीके नहीं जाएंगे जेल, गिरफ्तारी के 8 घंटे बाद ही मिली बेल
Also Read : राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी ने कोच पर लगाया रे’प का आरोप