पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने मंगलवार को इस महीने की शुरुआत में हुई 10वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने से इंकार कर दिया. उन्होंने जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केवल बापू परीक्षा परिसर केंद्र में हुई परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया हैं.
आयोग ने 70वीं पीटी के अभ्यर्थियों से अपील की हैं कि वे अप्रैल 2025 में संभावित परीक्षा के लिए तैयारी करें. वहीं, केवल बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 4 जनवरी 2025 को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें. आयोग ने यह स्पष्ट किया कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने का कोई सवाल नहीं हैं.
बीपीएससी ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया हैं, जो 13 दिसंबर को बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने में शामिल थे. इन अभ्यर्थियों से 26 दिसंबर तक जवाब देने को कहा गया हैं.
इसके अलावा, प्रदर्शन में शामिल कुछ कोचिंग संस्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी. आयोग के अनुसार, 13 दिसंबर को हुई 70वीं पीटी परीक्षा में कुछ अवांछित तत्वों ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया था कि प्रश्नपत्र किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल पेपर से लिए गए थे. ऐसे कोचिंग संस्थानों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह कदम अभ्यर्थियों की शुचिता और परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया हैं.
Also Read : झारखंड: 333 साल पुराने जगन्नाथपुर मंदिर का भव्य स्थापना दिवस समारोह