Patna : BPSC 70वीं PT परीक्षा का री-एग्जाम आज शनिवार को राज्य के 22 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. यह एग्जाम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में हुई, जिसमें अभ्यर्थियों को 9:30 बजे से केंद्रों पर एंट्री दी गई. यह परीक्षा पहले 13 दिसंबर को पटना स्थित बापू परीक्षा सेंटर पर हुए हंगामे के बाद रद्द कर दी गई थी.
इस बीच, बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 70वीं PT परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है. इसके बाद अप्रैल में BPSC 70वीं मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
DM चंद्रशेखर ने कहा कि
परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के बाद कहा कि री-एग्जाम के खत्म होने के बाद प्रशांत किशोर पर कार्रवाई की जाएगी. वजह Public Place पर धरना नहीं दे सकते हैं, इस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है. उन्हें लिखित नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन वे वहां से नहीं हटे हैं.
Also Read : इसरो की बड़ी उपलब्धि: स्पेस में जीवन का आरंभ!
Also Read : ‘मंईयां’ कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे SSP, दिये कई जरूरी निर्देश
Also Read : बोकारो में NIA की ताबड़तोड़ रेड, क्या बोले SP… देखिये
Also Read : DSP को बनाया गया इंस्पेक्टर… जानिये क्यों
Also Read : 20 साल पहले गायब हुयी शादीशुदा बेटी जब यूट्यूब पर दिखी, फिर…