JoharLive Desk

बिहार लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट पर्सिक्यूशन ऑफिसर (APO) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। बिहार सिविल सेवा परीक्षा से आधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया एपीओ के 553 पदों के लिए शुरू हुई है। बीपीएससी एपीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मार्च है। वहीं ऑनलाइन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है, ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे 26 फरवरी से पहले ही आवेदन कर लें।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को कानून की पढ़ाई में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक डिग्री रखना अनिवार्य है।
आयु सीमा : 21 से 37 वर्ष
पदों की संख्या : 553
उम्मीदवारों को 250 अंकों वाली प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना होगा। जिसमें 100 अंक सामान्य अध्ययन के लिए और 150 अंक कानून विषय के लिए निर्धारित होंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा (PT) पास कर लेंगे उन्हें मेन परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना जाएगा। बीपीएससी एपीओ की मुख्य परीक्षा के लिए 900 अंक निर्धारित हैं। मेन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की एक निश्चित संख्या को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

Share.
Exit mobile version