पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब सियासत तेज हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाए जाने के ऐलान के बाद, वाम दल माले ने 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. माले ने यह फैसला लिया है ताकि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर दबाव बढ़ सके.
मिली जानकारी के मुताबिक, माले ने कहा कि बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए चक्का जाम जरूरी है. इस चक्का जाम की घोषणा का समर्थन AISA और RYA ने भी किया है. साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है. इसे लेकर माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है. माले ने कहा है कि पीटी परीक्षा को रद्द करना होगा. अगर परीक्षा को रविवार तक रद्द करने की घोषणा नहीं होती है, तो यह चक्का जाम विकराल रूप से किया जाएगा
अभ्यर्थियों की मांग
बता दें कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि पेपर लीक हुआ था, लेकिन BPSC ने इसे नकारा है और कहा है कि परीक्षा रद्द करने का सवाल नहीं उठता. बापू परीक्षा सेंटर में हुई समस्या के बाद परीक्षा की नई तारीख 4 जनवरी को तय की गई है. अब उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन मिलता दिख आ रहा है. इन्हीं अभ्यर्थियों के लिए अब माले चक्का जाम करने की तैयारी कर रही है.