Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी. आयोग ने 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जो 17 मार्च तक चलेगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, और इसे पास कर चुके अभ्यर्थियों को इसमें शामिल होने का अवसर मिलेगा.
एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित।
आवेदन प्रक्रिया 21.02.2025 से शुरू, परीक्षा 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।अभ्यर्थीगण परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट… pic.twitter.com/oXh4xdIvI7
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) February 19, 2025
BPSC के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि लिखित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी. इसके अतिरिक्त, 26, 28 और 30 अप्रैल को एक-एक पाली में परीक्षा होगी, जो सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चलेगी. वहीं, 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी, जिसमें पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी.
परीक्षा की तिथियां और विषय :
25 अप्रैल :
- पहली पाली – सामान्य हिन्दी
- दूसरी पाली – निबंध
26 अप्रैल :
- सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र
28 अप्रैल :
- सामान्य अध्ययन- द्वितीय पत्र
29 अप्रैल :
- पहली पाली – एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय
- दूसरी पाली – बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय
30 अप्रैल :
- वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय.
Also Read : बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द… जानें क्यों
Also Read : पाकिस्तान में तीन दशक बाद ICC टूर्नामेंट, न्यूजीलैंड और पाक की होगी भिड़ंत
Also Read : जाली नोट कारोबार मामले में NIA की रेड… जानें कहां
Also Read : DLSA ने 116 वकीलों को पैनल लॉयर्स के लिए किया SELECT
Also Read : बाबूलाल मरांडी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
Also Read : NRHM घोटाला मामले में प्रमोद सिंह को ED ने किया गिरफ्तार
Also Read : उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर ने CBI की विशेष कोर्ट में किया सरेंडर