Patna : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होगी. इस परीक्षा में 21,000 से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. यह परीक्षा कुल 2034 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है. सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर मिलेगा. अंतिम परिणाम मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा.
परीक्षा की समय सारिणी
- 25 अप्रैल : सामान्य हिंदी व निबंध
- 26 अप्रैल : सामान्य अध्ययन – प्रथम पत्र
- 28 अप्रैल : सामान्य अध्ययन – द्वितीय पत्र
- 29 अप्रैल : ऐच्छिक विषय व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित विषय
- 30 अप्रैल : वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित ऐच्छिक विषय
कैलकुलेटर की अनुमति
इस बार अभ्यर्थियों को गणित, सांख्यिकी के साथ-साथ सामान्य अध्ययन में भी सामान्य कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी गई है. आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है.
फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट होने पर यह करें
जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो या हस्ताक्षर अस्पष्ट हैं. वे आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप को भरकर रंगीन फोटो चिपकाएं और उसे किसी राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराएं. इस प्रमाणपत्र को केंद्राध्यक्ष को दिखाकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पहचान पत्र अनिवार्य
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. सत्यापन के बाद ही परीक्षा में भाग लेने की अनुमति मिलेगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है
Also Read : गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से मिली जान से मारने की धमकी!