पटनाः बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तय की गयी है. रजिस्ट्रेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर कर सकते हैं. बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा में पास 5299 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

30 सितंबर 2023 को हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे. बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर 2023 को किया गया था. बीपीएससी 69वीं परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की 6 अक्टूबर 2023 को जारी हुई थी. वहीं, दूसरी प्रोविजनल आंसर की 17 अक्टूबर 2023 को जारी हुई थी. इसके बाद फाइनल आंसर की 28 अक्टूबर 2023 को जारी हुई और प्रीलिम्स का रिजल्ट 11 नवंबर 2023 को जारी किया गया था.

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

-बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

– होम पेज पर दिख रहे लिंक apply online पर क्लिक करें.

– अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिंक पर जाकर आवेदन करें.

– अपने अकाउंट पर लॉगइन करें और लॉगइन डिटेल्स भरें.

-आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन सब्मिट करें.

आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करके रख लें.

Share.
Exit mobile version