पटना। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) की 68वीं पीटी परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। बीपीएससी की वेबसाइट पर सुबह रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। परीक्षा में 3,590 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जबकि इस परीक्षा में कुल 25,8036 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 12 फरवरी को बिहार के 38 जिलों के 806 केंद्रों पर 68 वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था। 12 मई को मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा परिणाम के अनुसार जनरल केटेगरी में 91 फीसदी कट-ऑफ मार्क्स हैं। जबकि इसी श्रेणी में महिला वर्ग के लिए कट-ऑफ मार्क्स 84 है। ईडब्ल्यूएस में 87.25 मार्क्स कट-ऑफ है, जबकि फीमेल में कट-ऑफ 81.25 है। एससी का 79.25 जबकि एससी महिला का कट-ऑफ 66.50 है। ईबीसी में 86.50 और ईबीसी (फिमेल) का कट-ऑफ 76.75 आया है।
उल्लेखनीय है कि 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की ओर से पहले ही कैलेंडर जारी हो चुका है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी। 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। 11 अगस्त को इंटरव्यू होगा। इसके बाद नौ अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।