रांची : रामगढ़-बोकारो के लड़के रांची में आकर सट्टा खेलाते थे. आईपीएल का सट्टा खेलाने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से हथियार समेत नगद जप्त किया गया है. बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर सिटी एसपी और सिटी डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने मोरहाबादी मैदान के रजिस्ट्री ऑफिस के पास एक युवक दीपक टंडन को एक अवैध 7.65 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस को 13 अलग-अलग लोगों के एटीएम बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये ऑनलाईन जुआ खेलाते है. इस काम के लिए बरियातू थाना के ईशा अपार्टमेंट तथा जय जगरनाथ अपार्टमेंट में फ्लैट किराए पर ले रखा है.
दोनों ही फ्लैट में सारी सुविधा के साथ लड़कों को रखकर ऑनलाईन जुआ खेलाया जाता है. दोनों जगहों पर छापामारी करने पर कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई. दोनों जगहो पर 150-200 शराब की खाली बोतलें मिली. दीपक टंडन तथा सुभम कुमार इसके संचालक है. बाकी के अन्य लोग 25 से 30,000 के वेतन पर आवास, खाने पीने तथा अन्य सुविधा के साथ काम करते है. सभी ने कबूल किया कि हर सप्ताह लगभग 10-15 लाख का अवैध जुआ का धंधा किया जा रहा था. स्टार एक्सचेंज, लोट्स-999 साईट्स के माध्यम से जुआ खेलवाते थे. उनके पास से बरामद 12 पासबुक, 50 चेकबुक तथा 114 एटीएम के धारकों की पहचान की जा रही है.
बरामद सामान
- देशी पिस्टल 01
- लैपटॉप 4 पीस
- मोबाइल 26 पीस
- सीम कार्ड-12 पीस
- एक्सीस बैंक का मैरून रंग का स्वेप मशीन-01
- विभिन्न बैंक का ATM कार्ड 114 पीस
- विभिन्न बैंक का पास बुक 12 पीस
- विभिन्न बैंक का चेकबुक-50 पीस
- Jio wi-fi,-01
- Canon का प्रिंटर-1.
- लाल रंग का पल्सर-आरएस-200, पंजीयन सं-OD-33F-7780
- होण्डा एक्टिवा कंपनी का सफेद रंग का स्कूटी, पंजीयन सं-JH-01FF-7451
- मारूति सुजुकी कंपनी स्वीफ्ट कार, पंजीयन सं-JH-01ER-8125
- कई आधार कार्ड, पेन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, एवं पहचान पत्र
- ज्वेलरी का आभूषण (सोने का चैन-2, चांदी का चैन-2, ब्रेसलेट-2, अंगूठी-3)