रांची: राजधानी के कोकर चौक स्थित सैमफोर्ड हॉस्पिटल में मारपीट की घटना कोई नई नहीं है. आए दिन वहां पर मरीजों के परिजनों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की घटनाएं होती रहती है. ताजा मामला बोकारो के एक महिला मरीज का है. जहां परिजनों को अपने मरीज का हालचाल पूछना भारी पड़ गया. इतना ही नहीं हॉस्पिटल के बाउंसरों ने परिजनों की जमकर धुनाई कर दी. वहीं बाउंसरों ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इससे पहले मरीज की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. इसके बाद भी हॉस्पिटल में उसका इलाज जारी रखा गया और बिल बनाते रहे. परिजनों ने जब मरीज का हाल जानना चाहा तो विवाद शुरू हो गया. इसके बाद हॉस्पिटल के बाउंसरों ने मारपीट कर दी.
बताते चलें कि 27 जुलाई को सैम्फोर्ड हॉस्पिटल में बोकारों की हनुमाला देवी को भर्ती कराया गया था. जहां हनुमाला को ब्लड प्रेशर और शुगर की शिकायत थी. मरीज को कमजोरी के बाद सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 7 लाख रुपए का बिल परिजनों को थमा दिया गया. इसके बाद भी मरीज की स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इस बीच जब परिजन मरीज का हाल जानने पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई. मामला बिगड़ता गया और बाउंसरों ने परिजनों को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया. इस मामले में परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.