रांची : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सूत्र बता रहे हैं कि आज अहले सुबह रांची के होटवार जेल में छापा मारने गई टीम के लोगों से एक कैदी ने तुम की भाषा में जिले के दो बड़े अधिकारियों का नाम लेकर पूछा कि “वो दोनों नहीं आया है, किधर है वह दोनों? सिपाही ने सकपकाते हुए पूछा कि आप कौन हैं? कैदी ने कहा कि जाकर कहो “पीपी” खोज रहा है।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में हुई थी छापेमारी
दरअसल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सोमवार की अहले सुबह डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में छापेमारी हुई। जेल में छापेमारी की सूचना के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। 3 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान पुलिस ने जेल में बंद एक-एक कैदियों की गहन तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। छापेमारी टीम में डीसी और एसएसपी के अलावा एसडीओ, सिटी एसपी, डीएसपी, सिटी डीएसपी, सिल्ली डीएसपी, साइबर डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और 100 से ज्यादा पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
किसकी सह पर बढ़ा हुआ है इन कैदियों का मनोबल- बाबूलाल
अब इसी छापेमारी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर सवाल पूछा कि, इस बात में कितनी सच्चाई क्या है? और जेल में बंद सत्ता के दलाल का इतना मनोबल किसकी सह पर बढ़ा हुआ है कि वह ज़िले के सम्मानित अफ़सरों के लिये ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसा लगता है मानो वे लोग इसके घर के नौकर हों?
बाबूलाल मरांडी ने ईडी से की जांच की मांग
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन और ईडी को ट्वीट मामले की जांच की मांग की है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने ईडी से कहा है कि इस मामले की जाँच करे कि जेल में बंद उसके क़ैदी को ये “ताक़त” कहां से मिल रही है? अगर मेरी जानकारी पुख्ता है और दलाल जेल से ही अफ़सरों को हांक कर क़ानून की धज्जी उड़ा रहा है तो इस क़ैदी को किसी दूसरे राज्य के जेल में ट्रांसफ़र करायें।