बोकारो : माता-पिता बड़ी ही उम्मीद से अपना पेट काटकर बच्चों का पालन-पोषण अच्छी तालीम व संस्कार देते हुए करते हैं. उसे बड़ा करते हैं, ताकि एक दिन ये हमारे बुढ़ापे का सहारा बने. लेकिन चंद मिनटों में वर्षों की यह उम्मीद टूट जाती है. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ जैनामोड़ में, जहां एक माता-पिता के दो बेटे नदी की तेज धारा में समा गए और परिवार के सारे सपने धरे के धरे रह गए. इस घटना ने जहां उस परिवार को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया है. वहीं, घटना की खबर पाकर हर कोई आहत नजर आ रहा है.
क्या है मामला
दरअसल, जरीडीह थाना इलाके की जैना बस्ती से सटी खांजो नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों का शव निकाला गया था. रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को नदी से निकाला था. शव मिलने की सूचना पर लोगो की भीड़ जुट गई. बता दें कि शनिवार को नहाने के क्रम में खांजो नदी में तीन युवक डूब गए थे. जैनामोड़ शिक्षक कॉलोनी निवासी मनोज राय का पुत्र आकाश राय(26), मनीष राय(23) और उनका फुफेरा भाई नीलेश राय(30) एक बालेनो कार लेकर अपने परिजनों से घूमने की बात कहकर घर से निकले थे. कार में तीनों युवकों के कपड़े और मोबाइल मिले थे. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने को सूचना दी. गोताखोरों ने काफी मशक्कत कर नदी में डूबे दोनों सगे भाइयों व फुफेरे भाई का भी शव नदी से बाहर निकाला था. ऐसे में एक साथ घर के दोनों चिराग बुझ जाने से माता-पिता सहित परिवार के तमाम सदस्यों का बुरा हाल है. पड़ोसी और कॉलोनी वाले भी इस घटना से मर्माहत हैं.