जामताड़ा: जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर, जामताड़ा में मृदा स्वास्थ्य दिवस पर किसान मित्रों को सम्मान देने हेतू कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद मुर्मू, प्रमुख, तांबाजोर उपस्थित हुए. जिला कृषि पदाधिकारी, लव कुमार, कृषि निरीक्षक एवं अन्य की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. प्राचार्या डाॅ प्रीति श्रीवास्तव ने 25 किसानों एवं अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उनका सम्मान किया. प्राचार्या ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति, मुख्यालय द्वारा मृदा जांच से संबंधित दिए गये कार्य हेतु उन्होंने स्नातकोत्तर शिक्षक, रसायन विज्ञान, योगेश महावर एवं विज्ञान शिक्षक मोहम्मद जफीर आलम को प्रभार दिया था. दोनों शिक्षकों ने बहुत सुनियोजित तरीके से छात्र छात्राओं द्वारा 50 किसान मित्रों से मृदा लेकर जांच की एवं उनके पोषक तत्व की जानकारी प्राप्त कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड निकाला. प्रमुख अरविंद मुर्मू ने मिट्टी की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बच्चों को उत्प्रेरित किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने क्विज कराकर छात्रों को उत्साहित किया. प्राचार्या ने कहा बिना मिट्टी जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता. किसान और मिट्टी को भगवान के रुप में आदर दिया जाना चाहिए. ये हम सबके अन्नदाता हैं. विद्यार्थियों को विज्ञान की मदद से मृदा की जांच करना आना चाहिए ताकि वे अपना सहयोग प्रदान कर किसान मित्रों को खेती के लिए समुन्नत बनाने में अपना योगदान दे सकें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सबिता कुमारी ने किया. वरीय शिक्षिक जितेन्द्र पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय तांबाजोर के अन्य शिक्षक एवं सभी कर्मी उपस्थित थे.