रांची : सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलायी. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह व आजसू विधायक लंबोदर महतो मौजूद थे. सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही बिना व्यवधान के कैसे चले, इस पर चर्चा की गयी. मौके पर सभी दल के विधायकों ने अपनी-अपनी राय रखी. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेवारी पक्ष और विपक्ष की होती है. उन्होंने कहा कि सदन और आसन को सम्मान दोनों पक्षों से मिलता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सदन बहुत ही सुचारू और ढंग से चलेगी.

आमजनों की समस्याओं पर होगी चर्चा, हर सवाल का जवाब देगी सरकार

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये खुशी की बात है कि सदन को नेता प्रतिपक्ष मिल चुका है. आशा है कि सदन का उपयोग आमजनों की समस्याओं को सुनने और उसके निराकरण पर बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने को तैयार रहेगा.

जिनके पास उचित पास उन्हीं को मिलेगी प्रवेश की अनुमति

बैठक में सदन की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गयी. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने कहा कि दर्शक दीर्घा में उन्हीं को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास उचित पास होगा. श्री महतो ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है.

सदन में हम मजबूत भूमिका निभायेंगेः नेता प्रतिपक्ष

बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सदन में हम मजबूत भूमिका निभायेंगे. राज्य में गिरती कानून व्यवस्था का मामला भी सदन में उठेगा. साथ ही राज्यसभा सांसद धीरज साहू मामले पर सरकार को घेरने का भी प्रयास होगा.

इसे भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद सरकार अलर्ट, झारखंड विधानसभा की सुरक्षा में लगाये गये 1000 सुरक्षाकर्मी

Share.
Exit mobile version