नई दिल्ली : बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में हैं. दोनों आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बिहार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद दोनों की पीएम मोदी से ये पहली मुलाकात होगी.

मालूम हो कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात जारी है. दोनों डिप्टी सीएम बीजेपी अध्यक्ष के साथ आगे की रणनीतियों पर मंथन कर रहे हैं. इसके बाद दोनों का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

इससे पहले रविवार को सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इसके साथ ही दोनों डिप्टी सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नित्यानंद राय, सुशील कुमार मोदी और गिरिराज सिंह से भी मुलाकात की थी. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ ही कई मुद्दों पर बात की थी.

बता दें कि कि 12 फरवरी को बिहार में एनडीए सरकार को विश्वासमत हासिल करना है.उसके एक-दो दिनों के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जतायी जा रही है.

 

Share.
Exit mobile version