रांची: कांग्रेस भवन रांची में शनिवार 6 जुलाई को कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन व कारगिल योद्धा हृदयानंद यादव ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर झूठ बोला है और इसके लिए उनसे माफी की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगाकर सरहदों की सुरक्षा नहीं हो सकती, देश की सीमाओं पर प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरी ही चाहिए. साथ ही कहा कि संसद में अग्निवीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलत और आधी-अधूरी जानकारी दी. 13 अग्निवीर जो शहीद हुए हैं और जो अग्निवीर सेवारत है यह उनका मामला है. उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है, लेकिन देश की सुरक्षा को ही दांव पर इस सरकार ने लगा दिया है.
अग्निवीरों को मिलने वाली सुविधा सार्वजनिक हो
उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर के शहीद जवानों को एक करोड़ दिया जाता है, लेकिन ये अधूरा सच है. उन्होंने ये नहीं बताया कि अग्निवीर के शहीदों को एक करोड़ और रेगुलर को 2 करोड़ से अधिक मिलते हैं. कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश चेयरमैन एवं कारगिल योद्धा हृदयानंद यादव ने केन्द्र सरकार से मांग किया है कि अग्नीवीर को चक्र पुरस्कार, वीरता पुरस्कार लागू है कि नहीं देश के सामने सार्वजनिक किया जाए. आत्महत्या और संदिग्ध हालात में होने वाले मौतों की जिम्मेवारी तय हो. इसके अलावा बाकी अन्य अग्निवीरों को मुआवजे का भुगतान हुआ है कि नहीं उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए.