JoahrLive Team

धनबाद। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर रेल प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है । धनबाद स्टेशन पर बूथ बनाया गया है। स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों की यहां जांच की जा रही है। साफ-सफाई पर विशेष ख्याल रखने के साथ ही यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है।

धनबाद स्टेशन पर कोरोना की जांच को लेकर बनाए गए बूथ पर रेल अस्पताल के चिकित्सकों की तैनाती की गई है। स्टेशन पहुंचाने वाले यात्रियों की सबसे पहले उसके शरीर के तापमान की जांच कर अन्य तरह के जांच भी किए जा रहें हैं। ज्यादा तापमान पाए जाने पर अस्पताल पहुंचाने की भी व्यवस्था है। यात्रियों के बीच जागरूकता भी फैलाया जा रहा है। सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया है, ताकि यात्रियों के हांथो की साफ-सफाई की जा सके। वहीं, सफाई को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। सीढ़ियों पर लगे रेलिंग पर फिनाइल इत्यादि का छिड़काव किया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version