धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र में देर रात बमबाजी की घटना घटी. बम छाताबाद के रहनेवाले मो. साजिद के आवास पर फेंका गया. पीड़ित ने घटना की सूचना कतरास थाना पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी.कतरास पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद बम सुतली बम है. कतरास पुलिस ने बताया पीड़ित मो. साजिद का उसके भाई मो. शाहिद से विवाद चल रहा है. आरोप है है कि इसी विवाद में शाहिद ने बम फेंका है. मो. साजिद का आरोप है कि संपत्ति विवाद को लेकर बड़े भाई शाहिद और उसके बेटे समेत अन्य लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया था.
इस मारपीट में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. मामले को लेकर उसने कतरास थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. आरोप है कि केस वापस नहीं लेने पर बीती रात घर पर भाई शाहिद ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है. साजिद ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि पिछले दिनों दोनों भाइयों और रिश्तेदोरों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसको लेकर साजिद ने कतरास थाने में भाई मो. शाहिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को दो तीन लोग पकड़े हुए हैं. वहीं दूसरा व्यक्ति पकड़े हुए व्यक्ति की डंडे से पिटाई कर रहा है. वीडियो में मारपीट के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है.