सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने सरायकेला-खरसावां के एमटीसी बिल्डिंग के पास झामुमो नेता अजय प्रताप सिंह व बाबू दास पर हुई बमबाजी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान मोतीलाल बिसुई व मंतोष महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी एसडीपीओ संतोष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. और बाकी के आरोपियों की भी जल्द गिरफ़्तारी हो जाएगी.

एसडीपीओ संतोष मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्हे 9 अप्रैल को बमबाजी की घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए मोतीलाल बिसुई व मंतोष महतो को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के वजह से उन्होंने अजय प्रताप सिंह व बाबू दास पर हमला किया था. पुलिस ने बताया कि मोतीलाल बिसुई व मंतोष महतो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पहले भी आर्म्स ऐक्ट में जेल जा चुके हैं. एसडीपीओ संतोष मिश्र ने बताया कि मोतीलाल बिसुई बम बनाने में एक्सपर्ट है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: निमंत्रण कार्ड में व्यक्ति विशेष को वोट करने का स्लोगन छापा, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

 

Share.
Exit mobile version