धनबाद: कोयलांचल धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के नारायणधोड़ा में अवैध कोयला पर वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में एक होटल को आग के हवाले कर दिया. उससे पहले होटल के गल्ले से 50 हजार रुपए लूट लिए गए. इतना ही नहीं दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी भी की गई.
इस घटना में करीब 6 महिला पुरुष घायल हुए हैं. साथ ही 6 बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं आरोप यह भी है कि पुलिस घटना पर मौजूद होने के बाद भी मूक दर्शक बनी रही. घटना से स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. फिलाहल कतरास, बरोरा, महुदा, सोनारडीह और मधुबन थाना की पुलिस टीम मौके पर तैनात है.