Air India Bomb Threat : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. सुरक्षा कारणों से विमान को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया, जहां इसे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि यह कदम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. विमान फिलहाल IGI एयरपोर्ट पर है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया के विमान को इस तरह की धमकी का सामना करना पड़ा है. 22 अगस्त को भी एक अन्य एयर इंडिया फ्लाइट, जो मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, में बम की धमकी मिली थी. उस समय भी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई थी और फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन बे में रखा गया था. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है, और अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है.

Also Read: Hezbullah Israel War : हिजबुल्लाह का इजरायली मिलिट्री बेस पर ड्रोन अटैक, 4 सैनिकों की मौत

Share.
Exit mobile version