पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की सुबह एक जोरदार बम धमाका हुआ. कचरे के ढेर में हुए इस धमाके में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार और 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार शामिल हैं, दोनों बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं. बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह बम ब्लास्ट हुआ. धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया, और दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल बच्चों को जेपीएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह काफी दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने विस्फोट के बाद बड़ी घटना की आशंका जताई.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि तेलबीघा डोमटोली डाकस्थान के पास कबाड़ी दुकान के पास बम विस्फोट हुआ था. विस्फोट के कारण दो बच्चे घायल हुए हैं. पुलिस ने एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया है. पुलिस का कहना है कि बम किस प्रकार का था, इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. गया पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी रखी है और बम के स्रोत का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है.