मुंबई : बॉलीवुड  के शहंशाह अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अस्पताल में सुबह 6 बजे भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन सुबह सिक्योरिटी के बीच हॉस्पिटल गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन के पैर में खून का थक्का जमने के लिए एंजियोप्लास्टी की गई थी. हालांकि, इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इसी बीच बिग बने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा-आपका हमेशा आभार. इस ट्वीट से कयास लगाया जा हा है कि एक्टर ने सर्जरी के बाद अपने शुभचिंतकों को आभार जताया है.

अमिताभ बच्चन हुए भर्ती

खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन को आज सुबह ही एडमिट कराया गया. कहा जा रहा है कि उनकी एंजियोप्लास्टी पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई है. बीती शाम एक इवेंट में जाने के बाद अमिताभ बच्चन को तकलीफ हुई जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उन्हें अस्पताल ले जाएगा गया. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें एडमिट कराया गया और एंजियोप्लास्टी की गई.

डॉक्टर की टीम की निगरानी में एक्टर

अमिताभ बच्चन अस्पताल में ही है, अभी एक्टर डिस्चार्ज नहीं हुए हैं. अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर परिवार की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. डॉक्टर की टीम एक्टर का इलाज कर रही है.

इसे भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे देवघर, भोलेनाथ की पूजा कर भक्तों को देंगे प्रवचन  

Share.
Exit mobile version