नई दिल्ली: बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून को अपने फैंस को करारा झटका दिया। यामी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी शादी सम्पन्न होने का एलान किया। यामी ने फ़िल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ सात फेरे लिये हैं। आदित्य ने यामी को अपनी डेब्यू फ़िल्म उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक में निर्देशित किया था।
आदित्य ने भी अपने एकाउंट से सेम फोटो शेयर की है। कई सेलेब्स ने शादी का खुलासा होने के बाद यामी और आदित्य को बधाइयां दीं। यामी ने शादी की रस्म की फोटो शेयर की है, जिसमें लाल जोड़े में वो बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, दूल्हे आदित्य ने ऑफ़ वाइट लंग का पारम्परिक परिधान पहना है और सिर पर पगड़ी बांधी है। दोनों एक-दूसरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ यामी ने कैप्शन की शुरुआत रूमी की लाइन से की- तुम्हारे प्रकाश में, मैं प्यार करना सीखता हूं। अपने परिवारों के आशीर्वाद से, आज हमने एक निजी कार्यक्रम में शादी कर ली। निजता के लिए हमारी शादी में सिर्फ़ क़रीबी परिजन ही मौजूद रहे। अब जबकि हम प्यार और दोस्ती के सफ़र पर चल पड़े हैं, हमें आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की दरकार है। आपके- यामी और आदित्य।
यामी की शादी को लेकर मनोरंजन जगत में कोई सूचना नहीं आयी थी। ना ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के ज़रिए किसी को ख़बर की। इसलिए भी यामी के फैंस हैरान हैं। शादी से पहले यामी अ थर्सडे फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं। फ़िल्म के डायरेक्टर बहज़ाद खम्बाटा ने कमेंट किया- इसे कहते हैं परफेक्ट सर्जीकल स्टाइक।
दिया मिर्ज़ा ने यामी और आदित्य को बधाई देते हुए लिखा- आदित्य और यामी, बहुत प्यार और शुभकामनाएं। आपका आगे का सफ़र शानदार रहे। अनीता डोगरे, भूमि पेडनेनकर, विक्रांत मेसी, वाणी कपूर ने भी शादी की बधाई दी।
यामी के फ़िल्मी करियर की बात करें तो थ्रिलर फ़िल्म अ थर्सडे के अलावा सैफ़ अली ख़ान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर भूत पुलिस में नज़र आएंगी। वहीं, आदित्य के प्रोफाइल पर बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।