JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया वेबसीरीज में काम करने जा रही हैं।
तमन्ना भाटिया डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी एंट्री ‘द नवंबर स्टोरी’ वेबसीरीज से होगी। महिला केंद्रित इस सीरीज का निर्देशन राम सुब्रमण्यम करेंगे। हॉट स्टार पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज में तमन्ना एक ऐसी बेटी का किरदार निभा रही हैं जो पिता की इमेज क्रिमिनल जैसी बनने से बचाना चाहती है। पिता का किरदार जीएम कुमार निभाएंगे।
तमन्ना भाटिया ने बताया कि एक्टर के रूप में मेरी क्षमता को दिखाने के लिए वेबसीरीज का फॉर्मेट मुफीद है। इस प्लेटफॉर्म पर किरदार की गहराई में जाने का मौका मिलता है। दो घंटे की मूवी से ज्यादा मौका आपको डिजिटल में मिलता है। इसी तरह की और संभावनाओं के लिए मैं तैयार हूं। तमन्ना ,नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आएंगी।