JoharLive Desk
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लिटिल हर्ट्स प्रोग्राम के लिए अंशुला कपूर की ऑनलाइन फंडरेजिंग (धन एकत्रित करने संबंधी) प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसे जुटाएंगी। मुंबई में बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा प्रोग्राम के लिए यह फैनकाइंड का चौथा अभियान है जिसमें सेलेब्रिटीज, फैंस और चैरिटी द्वारा धन एकत्रित किया जाता है।
इस कैंपेन से जो भी राशि एकत्रित की जाएगी उसका उपयोग उन बच्चों के उपचार के लिए खर्च किया जाएगा जो जन्म से ही हृदय संबंधी विकारों से जूझ रहे हैं।
लिटिल हर्ट्स प्रोग्राम की शुरुआत साल 2013 में की गई। इसका मकसद उन बच्चों के उपचार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाना है जो जन्मजात दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के उपचार के लिए दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में शिविरों का आयोजन किया जाता है जहां के लोगों की पहुंच बाल चिकित्सकों तक नहीं है। मार्च 2019 तक, इस कार्यक्रम के तहत 1,566 सर्जरी पूरी हो चुकी है।
सोनाक्षी ने एक बयान में कहा, “मैं इस नेक पहल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। एक ऐसा मंच, जो इस तरह के एक अभिनव तरीके से धन जुटाने में मदद करती है, यह वाकई में सराहनीय है। फैनकाइंड पर मेरे अभियान से प्राप्त होने वाली आय को उन बच्चों की मदद करने के लिए दान में दिया जाएगा जिनके पास अपनी इलाज के लिए पर्याप्त साधन नहीं है।”