जमशेदपुर : झारखण्ड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव सीजन 4 का आयोजन 1 से लेकर 7 नवंबर तक किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस मन्दाकिनी भी शिरकत करेंगी. यह जानकारी आयोजकों ने प्रेस कान्फ्रेंस में दी है.
एक्ट्रेस के हाथों से पुरस्कृत होंगे विजेता
बताया गया कि 1 से 6 नवम्बर तक अलग-अलग स्थानों पर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, 7 नवम्बर को फेस्टिवल का फ़ाइनल होगा, जिसमें बॉलीवुड की लीजेण्ड्री एक्ट्रेस मन्दाकिनी शामिल होंगी. उनके द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ होस्ट करेंगी मौनी रॉय, इस दिन से होगा शुरू
फिल्में देखने के लिए कोई शुल्क नहीं
आयोजकों ने बताया कि फिल्मों को देखने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं है. एंट्री फ्री है. आयोजकों ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों से छात्र वर्ग में जागरूकता आती है. इस कारण छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फिल्में देखनी चाहिए. वैसे इस महोत्सव के दौरान झारखण्ड की फिल्मों को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले निर्माताओं एवं कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.