Joharlive Desk
बेतिया। जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल और बोलेरो की टक्कर में दो युवक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि मर्हिया वृति टोला गांव निवासी भोट मियां का पुत्र सरोज मियां तथा नेयाज मियां का पुत्र सईद मियां सोमवार की देर शाम अपने रिश्तेदार को मझौवा पहुंचाने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी परसौनी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 पर बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को लौरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय(जीएमसीएच) बेतिया ले जाया जा रहा था तभी रास्तें में दोनों की मौत हो गयी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।