डीवीसी चैयरमेन व अधिकारियों की वार्ता, देर रात चालू होगा बोकारो थर्मल पावर प्लांट
बोकारो: दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) मुख्यालय कोलकाता के उच्च अधिकारियों, चैयरमेन एवं विधायक व दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय के बीच सोमवार की शाम वार्ता हुई. रांची स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय सह आवास में वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि बंद बोकारो थर्मल पावर प्लांट को आज देर रात्रि को चालू कर दिया जाएगा. डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट झारखण्ड में बोकारो जिले के बोकारो थर्मल में स्थापित है. बोकारो थर्मल पावर प्लांट के छाई नदी में प्रवाहित करने के कारण सरयू राय की शिकायत पर डीवीसी मुख्यालय ने प्लांट को रविवार को बंद कर दिया था. बोकारो थर्मल प्लांट में 500 मेगावाट क्षमता का एक यूनिट है. प्लांट बन्द करते वक्त 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था. दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक परवीन कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में डीवीसी के अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की. प्लांट के टेक्निकल फॉल्ट के कारण छाई लीक होकर नदी में बह रहा था. भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. अधिकारियों ने प्लांट के फॉल्ट को सुधार कर प्लांट चालू करने की बात कही. वहीं विधायक सरयू राय ने स्पष्ट किया कि मेरा प्लांट बंद करने का उद्देश्य नहीं है, मेरा उद्देश्य दामोदर नदी को स्वच्छ रखना है. इसमें सभी का सहयोग होना चाहिए. वार्ता के दौरान डीवीसी अधिकारियों ने डीवीसी चैयरमेन से टेलीफोन पर बातें की. सकारात्मक वार्ता के बाद प्लांट को आज देर रात चालू कर उत्पादन शुरु कर दिया जाएगा. प्लांट को कमीशनिंग लाइटप किया जाएगा जिसके बाद विद्युत उत्पादन होगा. रांची स्थित वार्ता में डीवीसी मुख्यालय से डीवीसी Executive Director Opration Sanjay Ghosh, Executive Director HR Rakesh Ranjan , chief Engineer Opration S.N. Prasad , pollution Roushan kumar BTPS . वहीं दामोदर बचाओ आंदोलन की ओर से विधायक व केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय, प्रदेश संयोजक परवीन कुमार सिंह, युगांतर भारती के अंसल शरण, आनन्द कुमार, संजय कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.