बोकारो: बोकारो जिला के बोकारो थर्मल स्थित 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट को डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देश पर रविवार को स्थानीय प्रबंधन ने पूर्वाहन लगभग साढ़े दस बंद कर दिया. पावर प्लांट को जिस समय बंद किया गया उस समय प्लांट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था. पिछले चार दिनों से पावर प्लांट से स्थानीय कोनार नदी में छाई के बहाव पर रोक नहीं लग पा रहा था. दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय की शिकायत के बाद बोकारो जिला एवं बेरमो अनुमंडल के प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई को देखते हुए रविवार की सुबह को पावर प्लांट बंद कर दिया गया. पावर प्लांट से कोनार नदी में छाई के बहाव पर रोक को लेकर शनिवार की रात प्रबंधन की देखरेख में कामगारों ने कार्य किया, बावजूद उस पर रोक नहीं लगायी जा सकी. राज्य प्रदूषण बोर्ड के धनबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारियों की टीम भी बोकारो थर्मल में शनिवार से कैंप किए हुए है. पावर प्लांट बंद करने के कारणों को लेकर बोकारो थर्मल के एचओपी एनके चौधरी,डीजीएम बीजी होलकर, आदि के मोबाइल पर फोन किया तो किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया. किसी ने रिसीव भी किया तो इस मामले में किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. स्थानीय अधिकारियों ने भी चुप्पीं साध रखी है. दूसरी ओर डीवीसी कोलकाता के वरीय पदाधिकारियों की टीम सोमवार को रांची में वर्तमान हालात को देखते हुए विधायक सह आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय से मिलकर समस्या का निराकरण करेंगे. उक्त बातों की जानकारी विधायक सह दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सरयू राय ने दी. मामले का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो राज्य में बिजली संकट गहरा सकता है.