बोकारो : सदर अस्पताल बोकारो का जीर्णोद्धार होगा. इस पर काम शुरू हो गया है. 90 लाख रुपए खर्च करने के बाद अस्पताल का स्वरूप एक बार फिर बदला-बदला सा नजर आएगा. इसके लिए न केवल डीपीआर तैयार की गई है, बल्कि विशेष प्रमंडल द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही अस्पताल अब नए लुक में दिखेगा. इस आशय की जानकारी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने दी.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अस्पताल के स्वरूप को बदलने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के विशेष प्रमंडल ने प्रयास से शुरू कर दिया है. शीघ्र ही अस्पताल नए लुक में दिखेगा. अस्पताल में पेवर ब्लॉक, मरीज के अभिभावकों के लिए वेटिंग हॉल, शौचालय, फायर सेफ्टी के लिए पानी स्टोरेज, 1 लाख लीटर का टैंक, 3 लिफ्ट, सौ मीटर लंबी नालियां इत्यादि का निर्माण किया जाएगा. साथ ही आधुनिक संसाधनों से लैस सुलभ शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा. ताकि मरीजों के परिजनों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. पहले फेज में 100 मी लंबी नालियां बनाई जाएंगी, इसके लिए भूमि पैमाइश भी की गई है. उन्होंने कहा कि विशेष प्रमंडल द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. आशा है कि शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों से लैस अस्पताल में इलाज शुरू हो जाएगा. हालात को देखते हुए बर्न यूनिट को भी हाईटेक करने का काम शुरू किया गया है.
इसे भी देखें : Jharkhand News : रेलवे साइडिंग से हो रही थी कोयला चोरी, चोरों को पकड़ने दौड़ा होमगार्ड जवान, ट्रेन की चपेट में आकर हो गई दर्दनाक मौत