बोकारो : जैनामोड स्थित जरीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बोकारो-रामगढ़ पथ को टोल प्लाजा के पास जाम कर दिया. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा तथा घायलों के लिए मुआवजा के साथ-साथ सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं.

आंदोलन के कारण बोकारो-रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर जैनामोड टोल प्लाजा के पास सड़क जाम है और बोकारो-रामगढ़ का संपर्क कटा हुआ है. आंदोलनकारी आरोप लगा रहे हैं कि यातायात विभाग के लापरवाही के कारण सड़क पर गाड़ियां बेलगाम और अनियंत्रित तरीके से चलाई जा रही हैं, जिसकी चपेट में आकर अक्सर लोग अपनी जान गवा रहे हैं. कल देर रात हुए हादसे के लिए भी यातायात पुलिस को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: दलित कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के खिलाफ किया सत्याग्रह

Share.
Exit mobile version