बोकारो : पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने वाले 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है घटना बोकारो जिले के सियालजोरी थाना के बंगड़िया ओपी क्षेत्र का है जहां तारीख 1ओर 2 अप्रैल के मध्य रात्रि की है जहां पर रेलवे का काम कर रही जय मंगल कंट्रक्शन में अपराध कर्मियों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था और उस घटना में 1टन 680 किलोग्राम पीतल लूटा गया था इसी घटनाक्रम के अनुसंधान मैं पुलिस की छापेमारी टीम के द्वारा घटना का उद्भेदन किया गया जिसमें आठ अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई साथ ही घटना में प्रयुक्त दो पिकअप वैन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
घटना की जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लूट की गई सामग्री को चास में बेचने का प्रयास किया गया मगर रेलवे का माल होने के चलते नहीं बिक सका जिसे वे लोग कोलकाता ले गए जिसके बाद इस कांड का अनुसंधान कर रही टीम को इसकी सूचना मिली और पुलिस टीम के द्वारा इन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी मिली एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह में 4 से 5 लोग अभी भी फरार हैं जिसमें मुख्य सरगना अजय मालाकार भी है इनमें एक अपराधी मानव कुमार अपराधिक घटना को अंजाम देने में पूर्व में भी जेल जा चुका है