बोकारो: बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में स्थित मोती अलंकार ज्वेलर्स की दुकान पर अपराधियों ने 17 जून को फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद एसआईटी और एटीएस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान शुरू किया. धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिला में लगातार छापेमारी के बाद इन अपराधियों को दबोचा गया. गोलीबारी में शामिल अपराधी बिट्टू सोनार को बेरमो थाना से पकड़ा पाया, वहीं गोलु कुमार सिंह, छोटु कुमार सिंह, अरविन्द सोनार, रितुराज कुमार उर्फ बाबु को धनबाद जिला के मधुबन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
क्या है पुरा मामला
बता दें कि यह गिरोह प्रिंस खान के इशारे पर बोकारो के बेरमो कोयलांचल में लगातार सोने-चांदी के दुकानदारों को धमकी भेजकर रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने की धमकी देता था. वहीं इस गिरोह ने बीते मई और जून महीने के अंदर तीन जेवर दुकानदारों को कभी प्रिंस खान के नाम पर कभी मेजर के नाम पर धमकी भेजी और 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. वहीं रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फुसरो और मेघदूत सिनेमा हॉल मार्केट में स्थित दो अलग-अलग जेवर दुकानदारों में फायरिंग कर दी.
जिससे बेरमो कोयलांचल दहशत में डूब गया. जिसके बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक और पुलिस मुख्यालय रांची के एटीएस की अलग-अलग टीमों का गठन कर इस गिरोह के उद्वेदन का प्रयास किया. लगातार छापेमारी के बाद इन 5 अपराधियों को दबोचा.
हथियार, रूपये समेत कई चीजें बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, पिस्टल, गोली, फायरिंग के एवज में मिला 25 हजार 910 नगद रूपए, एवं मोबाईल सेट, तथा घटना के समय अभियुक्तों द्वारा पहना शर्ट आदि की बरामदगी की गयी. घटना के समय अपराधकर्मी द्वारा मोटरसाईकिल चलाते समय पहना गया हेलमेट की भी बरामद हुआ है. अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त प्रिंस खान गिरोह धनबाद के लिए कार्य करते हैं.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.