Joharlive Team

रांची : झारखंड में एक बार फिर भीड़ हिंसा का मामला सामने आया है। इस बार बोकारो में चोरी के शक में पकड़े गए दो लोगों की भीड़ ने खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा पिटाई के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल व्यक्ति को शुरुआती इलाज के बाद बोकारो के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुबारक अंसारी के तौर पर हुई, जबकि 40 वर्षीय अख्तर अंसारी घायल हुआ है। दोनों ही बोकारो के थर्मल थाना क्षेत्र में नई बस्ती के रहने वाले हैं

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की देर रात मुबारक और अख्तर, गोविंदपुर कॉलोनी के पास स्थित बाइक-कार सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ी से बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर निकालकर ले जा रहे थे। सर्विस सेंटर के मालिक ने इन्हें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और इन्हें एक खंभे से बांधकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस की घटना की सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ से इन दोनों को छुड़ाया और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मुबारक अंसारी को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने सर्विस सेंटर के मालिक हेमलाल महतो, कुंदन महतो सहित दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल हैं, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share.
Exit mobile version