बोकारो। दुग्धा थाना क्षेत्र के दुग्धा बस्ती निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता अब्बास खान (55) को एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गम्भीर अवस्था में उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देर रात रिम्स रेफर कर दिया है।
बताया गया है कि गुरुवार रात मोहम्मद अब्बास बाइक से घर लौट रहे थे। इस बीच अपराधियों ने अब्बास को टारगेट करते हुए गोलियां चलाई। अब्बास को दो गोलियां लगी हैं। मौके पर पहुंचे दुग्धा थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि अब्बास को कंधा और पेट में दो गोलियां लगी है। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।