बोकारो : जिला के जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पेयजल समस्या को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करे की चेतावनी दी है. चैबर के सद्स्यों ने गुरुवार को तिलका मांझी चौक पर मटका फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया. चैंबर अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण पेयजलापूर्ति फेज 02 से इस भीषण गर्मी मे भी दस पंचायतों में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय मिलीभगत से बडे पैमाने पर अनियमितता कर पानी टंकी को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है. संजय सिंह ने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर विभाग के मंत्री झारखंड, सरकार, जनप्रतिधियों और ठेकेदार के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रहेगा. पहले सभी का पुतला फूंका जाएगा उसके बाद शवयात्रा निकाली जाएगी. फिर भई पानी सप्लाई सुचारू नहीं हुआ तो पानी टंकी का घेराव किया जाएगा.

प्रदर्शन करने वालों में चैंबर के सचिव पन्नालाल जायसवाल, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, मुन्ना वर्णवाल, रंजीत महतो, सुनील कुमार ,मनोज झा, आशिक अंसारी,माथुर सिंह ,कमल किशोर ,भुनेश्वर साव , अशोक यादव ,सुशील कुमार, देवेन्द्र प्रसाद शामिल थे .

Share.
Exit mobile version