बोकारो : जिला पंचायती राज पदाधिकारी 59 वर्षीय राजशेखर ने घर के कमरे में पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली है. यह घटना उस समय घटी जब उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक करने गई हुई थी. जब लौटी तो अपने पति को पंखे से झूलता पाया. उसके बाद आनन-फानन में उनको फंदे से उतारा गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. बीएससीटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है