बोकारो : देश के कुछ राज्यों में कोविड केस आने से लोगों में फिर से डर का माहौल बनने लगा है. कोविड के नए वेरिएंट के आने से राज्य सरकार इससे निपटने को लेकर अपनी तैयारी में लगी है. इस मामले में बोकारो जिले में भी तैयारियाँ चल रही है. बोकारो सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार है. इस मामले को लेकर बोकारो सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद का कहना है कि हम लोग इस प्रकार के किसी भी मामले से निपटने को लेकर तैयार हैं. हमारे यहां 10 बेड का आइसोलेटेड वार्ड पूरी तरह से तैयार है.

डॉ अरविंद ने कहा कि कोविड का नया वेरिएंट साउथ के राज्यों में मिला है. झारखंड के जमशेदपुर में भी एक दो केस सुनने को मिला है. इसी को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार आरटी पीसीआर टेस्ट करना है. कोविड का नया वेरिएशन से सामना हुआ है. उन्होंने कहा, कोविड के नए वेरीअन्ट से लोगों को डरना नहीं है, बल्कि सतर्क रहना है.  भीड भाड़ वाले जगह में जाने से बचना है. अगर जाना जरूरी है तो मास्क लगा कर जायें. उन्होंने बताया कि हम लोग जांच अभी भी कर रहे हैं. बोकारो जिला कोविड या इसके जैसे किसी भी वेरिएंट से लड़ने को पूरी तरह से तैयार है.

Share.
Exit mobile version