बोकारो: गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्लस मतदाताओं को निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ, पौधा देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वहीं, संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल आफिसर, बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं का सत्यापन एवं छूटे हुए मतदाताओं के निबंधन, स्थानांतरण, त्रुटि आदि को लेकर प्रपत्र भरने का कार्य अभियान मोड में किया गया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार बोकारो विधानसभा, चंदनकियारी विधानसभा, गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान का संचालन किया गया है. इसमें बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं अन्य निर्वाचन कर्मियों की भूमिका अहम रही. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पूरे अभियान की निगरानी की.
जानकारी हो कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्ग दर्शन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखंड के दिशा – निर्देश पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत जन जागरूकता एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने को लेकर लगातार विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में अभियान संचालित किया गया.