बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय एसबीएस चास स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) से एकीकृत मतदाता सूची उपलब्ध होने की जानकारी ली साथ ही कितने मतदाता मतदान केंद्र हैं उनके बारे मे पूछा. साथ ही उन्होंने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 बी स्थित मतदान केंद्र सामुदायिक भवन केंद्र का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की शुरूआत हो गई है. कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने में बीएलओ की भूमिका अहम रही. बेहतर समन्वय के साथ सभी बीएलओ अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त ने मौके पर कई मतदाताओं से भी बात की और उन्हें भी अपने बीएलओ का उत्साहवर्धन करने को कहा.

“हैश टैग अभियान” – ” मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” में हुए शामिल

उपाय़ुक्त कुलदीप चौधरी शुक्रवार को एक घंटे विशेष  “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” कार्यक्रम में शामिल हुए. डीईओ सह डीसी ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ का उत्साहवर्धन किया. पूरे जिले से काफी संख्या में मतदाताओं ने “हैश टैग अभियान” – “मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” कार्यक्रम में शामिल हुएं. कुलदीप चौधरी ने सेल्फी लेकर उनके महत्व को रेखांकित किया.

कई पदाधिकारी रहे मौके पर मौजूद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाय़ुक्त (डीईओ सह डीसी) कुलदीप चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ चास मिथिलेश कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार  उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: मतदाता सूची प्रकाशन दिवस का आयोजन, बीएलएओ के जरिए मतदाता शुद्धिकरण की पहल

Share.
Exit mobile version